Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संकुल शिक्षक की मासिक बैठक सम्पन्न

संकुल शिक्षक की मासिक बैठक सम्पन्न

सलोन, रायबरेली। न्याय पंचायत सलोन देहात की मासिक संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय औनानीस में अपराह्न 2ः00 बजे से मोहम्मद इस्माइल खान पूर्व शिक्षक की अध्यक्षता में आरंभ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अतुल कुमार पांडेय रहे। सलोन देहात संकुल के समस्त विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों ने प्रतिभाग कर गोष्ठी को सफल बनाया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कक्षा शिक्षण को को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षक को चाहिए कि वह टी एल एम के माध्यम से शिक्षण कार्य करें। जिससे बच्चे रुचि लेकर पाठ का अध्ययन करें। एक मॉडल पाठ का प्रस्तुतीकरण कर शिक्षकों को प्रेरित किया। उन्होंने प्रभावी कक्षा शिक्षण, बेस्ट प्रैक्टिस, हिंदी एवं गणित में बच्चों की दक्षता के साथ-साथ विद्यालयों में शतप्रतिशत उपस्थिति, शैक्षिक नवाचार, नई तकनीक का उपयोग, स्मार्ट कक्षा के माध्यम से कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने के टिप्स दिए। तलत जहां, रतीराम यादव प्रधानाध्यापक, गौरव शर्मा ने टी एलएम के माध्यम से पाठ का प्रस्तुतीकरण किया। अभिनव तिवारी, अशोक कुमार रमेश कुमार, प्रमोद कुमार, गरिमा शर्मा, महजबीन जमुना प्रसाद संकुल शिक्षक आदि ने अपने विचार साझा कर समय विभाजन चक्र के अनुसार प्रभावी कक्षा शिक्षण पर फोकस किया और कहा कि बच्चों में शैक्षिक प्रगति लाने हेतु हम दृढ़ संकल्प हैं। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने सभी उपस्थित शिक्षकों से निवेदन किया कि वह अपनी-अपनी ग्राम सभा में अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु उन्हें प्रेरित करें तथा समय-समय पर छात्र प्रगति से उन्हें अवगत कराते रहें। साथ ही शिक्षक छात्र आत्मीय संबंध बनाए रखने में अपनी महती भूमिका निभाएं। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गौरव शर्मा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।