Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोपाल आश्रम में शिवमहापुराण कथा का आयोजन

गोपाल आश्रम में शिवमहापुराण कथा का आयोजन

फिरोजाबाद। श्री दैवीय सम्पद मंडल गोपाल आश्रम की 51 वीं वर्षगांठ के मौके पर जय भोले सेवा समिति के तत्वावधान में गोपाल आश्रम के प्रांगण में चार से 13 नवंबर तक शिवपुराण कथा आयोजित की जाएगी। स्वामी विवेकानंद सरस्वती वेदांन्ताचार्य की अध्यक्षता में चार नवंबर से श्री चिंताहरण शिवपुराण कथा एवं रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 501 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा सदर बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जाएगी। कलशो की स्थापना के साथ ही दोपहर एक बजे से शिवदास राघवाचार्य द्वारा शिवपुराण कथा महात्व एवं चंचुला की कथा होगी। चिंताहरण शिवपुराण कथा नित्य दोपहर दो बजे से शाम को पांच बजे तक होगी। रुद्रमहायज्ञ सुबह आठ से 11 बजे तक नित्य होगा। आठ नवंबर को श्री चिंताहरण शिवपुराण कथा मे शिव विवाह महोत्सव मनाया जाएगा। 12 नवंबर को श्री तुलसी एवं सालिगराम का विवाह महोत्व का आयोजन होगा। इस दौरान गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। 12 नवंबर को कथा विश्राम के साथ ही 13 नवंबर को पूर्ण आहुति एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अंकिता भारद्वाज, यजमान विजय कुमार गुप्ता, हेमलता गुप्ता, भोले समिति के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, बीके अग्रवाल, रिसब गर्ग, गोविंद गर्ग, वीरेंद्रपाल सिंह एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।