Thursday, November 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरेडिका में राजभाषा पखवाड़ा के तहत कार्यशाला एवं साहित्यिक व्याख्यान

आरेडिका में राजभाषा पखवाड़ा के तहत कार्यशाला एवं साहित्यिक व्याख्यान

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत रेलवे कर्मचारियों को अधिकाधिक हिंदी में काम करने को प्रेरित करने के उद्देश्य से मुख्य राजभाषा अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारी एवं अधिकारी ने विभिन्न कार्यक्रमों जैसे- हिंदी कार्यशाला, निबंध लेखन, राजभाषा शब्दावली अनुवाद, वाक् प्रतियोगिता, प्रारूप एवं टिप्पणी लेखन आदि के माध्यम से हिंदी में अपनी रुचि का परिचय दिया।
महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने बताया कि, आरेडिका ‘‘क‘‘ क्षेत्र के अधीन आता है एवं हमारे आस-पास के रेलवे जोनों में हिंदी का अच्छा उपयोग होता है। हम भी राजभाषा की प्रगति के लिए कुछ ऐसा करे कि लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य करे। हम यह दृढ़ संकल्प लें कि हम सभी अपना अधिकाधिक कार्य पूरे उत्साह, लगन और गर्व के साथ राजभाषा हिंदी में करेंगें।
उप मुख्य राजभाषा अधिकारी डा० सत्यव्रत ने बताया कि बुधवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 चित्तरंजन कुमार ने उपन्यास सम्राट प्रेम चन्द पर साहित्यिक व्याख्यान दिया तथा मंगलवार को फिरोज गाँधी डिग्री कॉलेज रायबरेली के असिस्टेंट प्रोफेसर डा० अजेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यालय में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग क्यूँ व कैसे करें, विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर अपने राजभाषा हिंदी के ज्ञान को परिष्कृत एवं उन्नत किया।