Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेमीफाइनल में आईवी किंग्स एवं आईवी टाइटंस की टीम रही विजेता

सेमीफाइनल में आईवी किंग्स एवं आईवी टाइटंस की टीम रही विजेता

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे आईवी प्रीमियर लीग में दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। सेमीफाइनल मुकाबले में आईवी टाइटंस एवं आइवी किंग्स की टीम ने फाइनल में किया प्रवेश। सेमीफाइनल मुकाबले का शुभारंभ उमेश शर्मा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला सेमीफाइल मुकाबला आईवी टाइटंस एवं आईवी रॉयल्स के मध्य खेला गया। टाइटंस के कप्तान मयंक राठौड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 81 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस के बल्लेबाजों ने 8 विकेट से मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मयंक यादव को प्रदान किया गया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आईवी चौलेंजर्स एवं आईवी किंग्स के मध्य खेला गया। जिसका शुभारंभ मोहित भारद्वाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। चौलेंजर्स के कप्तान सार्थक उपाध्याय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्णय को गलत साबित करते हुए किंग्स के बल्लेबाजों ने निर्धारित 12 ओवरों में 2 विकेट खोकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें तूफानी अंदाज से साकेत मिश्रा ने 27 गेंद में 14 छक्के एवं 4 चौकों की मदद से 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान अमन यादव ने 15 गेंद में 6 छक्के एवं 3 चौकों की मदद से 55 रनों की शानदार अर्ध शतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछे करने उतरे चौलेंजर्स के बल्लेबाजों ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकें। किंग्स ने 70 रनों से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तूफानी बल्लेबाजी के लिए साकेत मिश्रा को प्रदान किया गया। प्रधानाचार्या डॉ नंदनी यादव ने अतिथियों को शॉल उड़कार सम्मानित किया। बुधवार को फाइनल मुकाबला में आईवी किंग्स एवं आईवी टाइटंस की टीमें भिड़ेगी। मैच एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज पावन शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए।