Thursday, November 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में “शिक्षा में कला” कार्यशाला/प्रदर्शनी का आयोजन

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में “शिक्षा में कला” कार्यशाला/प्रदर्शनी का आयोजन

चंदौली। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ, चन्दौली के प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने बताया कि रामगढ़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में “शिक्षा में कला” कार्यशाला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के खिलौने और कलाकृतियां बनाई। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उनके अध्यापकों द्वारा सराहा गया। यह कार्यशाला तीन सितंबर से 18 अक्टूबर तक दो चरणों में आयोजित की गई थी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से काष्ठ कला के विशेषज्ञ रामेश्वर सिंह मौजूद रहे। उनकी टीम के सदस्यों ने बच्चों को मिट्टी, गत्ता और अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री से खिलौने और मूर्तियां बनाने के लिए मार्गदर्शन किया।
कार्यशाला का समापन समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमें एक प्रदर्शनी भी रखी गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य संजय कुमार मिश्र और मुख्य अतिथि रामेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय ग्राम प्रधान आभा यादव भी उपस्थित रहीं।
प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि हस्त कला के प्रशिक्षण के लिए विद्यालय को ‘पारंपरिक/देशी खिलौना’ थीम प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा, “जीवन रूपी कैनवास पर मेहनत और लगन की कूची से सफलता रूपी रंग भर जाए, तो जीवन की सुंदर तस्वीर तैयार हो जाएगी।” कार्यशाला के संयोजक विनोद कुमार ने गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया।
अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चों से कलात्मक कार्य करते रहने की अपील की। उन्होंने कला शिक्षक विनोद कुमार और प्रशिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों की हौसला अफजाई की। सामुदायिक सेवा के अंतर्गत बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रदर्शनी देखने के लिए आमंत्रित किया गया, जिसमें छात्रों की कला कौशल ने सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर प्राचार्य संजय कुमार मिश्र, उप-प्राचार्य शुभेन्दु भट्टाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।