Thursday, November 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्राफा व्यवसाई के बेटे का अपहरण कर उतारा मौत के घाट, आक्रोशित भीड़ ने राजमार्ग किया जाम

सर्राफा व्यवसाई के बेटे का अपहरण कर उतारा मौत के घाट, आक्रोशित भीड़ ने राजमार्ग किया जाम

» व्यापारियों ने पुलिस की लचर कार्यशैली के विरुद्ध चौराहे पर किया प्रदर्शन
» पूर्व विधायक ऊंचाहार अजय पाल सिंह ने व्यापारी को बंधाया ढांढस, ब्यक्त की संवेदना न्याय दिलाने की कही बात
» क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज पांडे भी मृतक के परिजनों और व्यापारियों से मिले
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। बीती शनिवार को नगर से लापता हुए सर्राफा व्यवसायी के बेटे की शिनाख्त तो नहीं हो पाई परंतु आज रविवार की सुबह ही ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सरपतहा पुल के निकट धान के खेत में सर्राफा व्यवसायी के बेटे का शव मिला है, मृतक के शरीर पर चोट के गम्भीर निशान देखे गए हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस बल मौजूद है। वहीं ऊंचाहार व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों ने पुलिस की लचर कार्यशैली के खिलाफ नगर के चौराहे पर प्रदर्शन किया।
पूरा मामला ऊंचाहार कोतवाली से चंद कदम की दूरी का है, शुक्रवार को नगर के मुख्य चौराहा स्थित मदारीगंज मजरे सरायपरशू निवासी राकेश कौशल की एचडीएफसी बैंक के बगल में सर्राफा की दुकान है, सर्राफा व्यवसायी का पुत्र शोभित कौशल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पिता ने दुकान पर आए युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। उनका आरोप है कि चोरी की नियत से आए युवक के साथियों ने ही उसके ज्वैलर्स पुत्र को गायब किया है। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक के पास से प्लास व बेटे का आईफोन मिला। साथ ही सीसी कैमरे के केबिल वायर भी कटी हुई लटक रही थी। इसके बाद दुकान पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी।
एक तरफ पुलिस सर्राफा व्यवसाई के पुत्र के खोजबीन के दावे कर रही थी और दूसरी तरफ अब पता चला है कि ऊंचाहार नगर से लापता सर्राफा व्यवसायी के बेटे का प्रतापगढ़ जिले में नहर की पटरी पर शव मिला है, पुलिस मौके पर मौजूद है घटना की जांच पड़ताल कर रही है। नगर के व्यापारियों ने उक्त मामले में पुलिस ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए नगर में प्रदर्शन भी किया।
उक्त घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली संजीव सिन्हा ने बयान जारी करते हुए कहा कि बीती शनिवार को सर्राफा व्यवसाई शोभित के अपहरण की तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसमें थाना ऊंचाहार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया, अपहृत व्यक्ति की खोजबीन के दौरान दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। आज सुबह व्यापारीपुत्र का शव बरामद हुआ, इस घटना में पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है, घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
वहीं ऊंचाहार में सर्राफा व्यवसायी के बेटे की हत्या का मामले को यूपी कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया। पोस्ट के जरिये भाजपा सरकार पर निशाना साधा और लिखा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार फेल हुई।
विधायक ऊंचाहार डॉ० मनोज कुमार पांडेय ने व्यापारी शोभित कौशल की हुई दर्दनाक हत्या के प्रकरण में ऊंचाहार कोतवाली पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया। पीड़ित परिवार को हर तरह से परिवार की तरह साथ रहने का भरोसा दिलाया।