Tuesday, December 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार से चोरी हुई बाइक फतेहपुर में बरामद

ऊंचाहार से चोरी हुई बाइक फतेहपुर में बरामद

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। बाइक चोरों का नेटवर्क भी कई जिलों में फैला हुआ है। कुछ माह पूर्व ऊंचाहार के एनटीपीसी गेट नंबर दो के पास से चोरी हुई बाइक फतेहपुर में बड़े बाइक चोरों के गिरोह से बरामद हुई है। जिसे ऊंचाहार कोतवाली में मंगलवार को लाया गया है।
ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व क्षेत्र के गांव बिकई निवासी राकेश कुमार की बाइक एनटीपीसी गेट संख्या दो के पास से चोरी हो गई थी। जिसका उन्होंने ऊंचाहार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इधर फतेहपुर जनपद के थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा बाइक चोरी के एक गिरोह को पकड़ा और उनके कब्जे से कुल 6 बाईकों को बरामद किया गया। जो विभिन्न जनपदों से चोरी की गई थी। जिसमें ऊंचाहार से चोरी हुई बाइक भी शामिल थी। मंगलवाल को एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी ने बताया कि पूर्व में चोरी हुई बाइक को फतेहपुर से बरामद बाइक को लाकर ऊंचाहार कोतवाली में दाखिल किया है।