Thursday, November 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीसीएम में लदे गोवंशों को पुलिस ने किया बरामद, तीन गिरफ्तार

डीसीएम में लदे गोवंशों को पुलिस ने किया बरामद, तीन गिरफ्तार

चंदौली। जिले की चकिया पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लतीफशाह मोहम्मदाबाद मार्ग स्थित निबिया ढाल के पास से एक डीसीएम गाड़ी में मौजूद 21 राशि गोवंशों को बरामद करते हुए तीन शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान से 21 राशि गोवंशीय पशुओं को एक डीसीएम से बरामद करते हुए सोनू कुमार निवासी गोलाधरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर हालपता कुल्हड़िया जनपद कैमूर बिहार, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह निवासी धनेछाह थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार व गोविंद सिंह निवासी दरौली थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया है। डीसीएम के साथ एक स्कॉर्पियो भी पकड़ी गई है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 196/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम और धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम वह 325 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस से पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि मध्य प्रदेश के मऊगंज सीधी जावा के आसपास के गांव के व्यापारी बाबू खान और हिदायत से सस्ते दामों पर करीब दो से ढाई हजार रुपए प्रति गोवंश खरीद कर चुनार मिर्जापुर से चकिया इलिया होते हुए बिहार सिरिसा मेले में ले जाते हैं, जहां पर अन्य गाड़ियों में लोड करके पश्चिम बंगाल पांडुआ वध हेतु ले जाया जाता है। हम लोगों में से कुछ लोग स्कॉर्पियो वाहन में बैठकर आगे चलते हैं तथा पुलिस का लोकेशन तथा मौजूदगी व रास्ता क्लियर होने की जानकारी डीसीएम को देते हुए वाहन को पास करते हैं। इस गिरफ्तारी बरामदगी थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया, उप निरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा, उपनिरीक्षक सुनील कुमार चौकी प्रभारी कस्बा चकिया, हेड कांस्टेबल राकेश यादव थाना चकिया, हेड कांस्टेबल सूरज कुमार, हेड कांस्टेबल जल भारत यादव थाना चकिया, हेड कांस्टेबल दीपचंद्र गिरी थाना चकिया तथा कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव थाना चकिया शामिल रहे।