रायबरेली। नव वर्ष के प्रथम दिन प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह अपने परिवार की तीन पीढियों को एक साथ लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद व भेंट कराने पहुंचे।
अवगत हो कि विपक्ष के नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली जिले से सांसद है। वहीं रायबरेली जिले से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जो कि योगी कैबिनेट में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हैं, उनका नव वर्ष पर प्रधानमंत्री से परिवार के साथ भेंट करना राजनीतिक गलियारों में हलचल भी पैदा करता है। वहीं मंत्री का कहना है कि नव वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री से भेंट कर हमारे बच्चों और पोते को प्रधानमन्त्री का आशीर्वाद मिला यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के पंचवटी परिवार ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
Home » मुख्य समाचार » पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, मंत्री के पोते को दुलारते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी