पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के नए परियोजना प्रमुख के रूप में अभय कुमार श्रीवास्तव ने कार्य भार संभाल लिया। परियोजना परिसर में पहुंचने पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि प्रकाश अग्रवाल तथा अन्य विभागाध्यक्षों ने नए परियोजना प्रमुख का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। नवागंतुक मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनलाजी रांची (झारखंड) से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने के बाद प्रचालन प्रबंधन में मास्टर डिग्री की उपाधि हासिल करने वाले अभय कुमार श्रीवास्तव 27 अगस्त 1987 को एनटीपीसी कंपनी में प्रशिक्षु इंजीनियर के रूप में शामिल हुए। एनटीपीसी में लगभग अड़तीस साल की सेवा अवधि में श्री अभय कुमार ने एनटीपीसी कोरबा, तालचर कनिहा, पूर्वी क्षेत्र प्रथम तथा पूर्वी क्षेत्र द्वितीय के साथ- साथ एनटीपीसी के कार्पाेस्ट मुख्यालय में अपनी सेवाएँ दी। इसके अलावा एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम तथा इओसी, नोएडा में भी कार्य किया। श्री श्रीवास्तव को विद्युत उत्पादन कार्य प्रणाली के कुशल संचालन में महारत हासिल है। एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख बनने के पहले अभय कुमार एनटीपीसी की औरैया परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक थे। कार्य भार गृहण करते समय अभ्य कुमार श्रीवास्तव अपने भाव व्यक्त करते हुए ऊंचाहार परियोजना की कार्य प्रणाली तथा टीम भावना की भूरि- भूरि सराहना की।