Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोकसभा सामान्य निर्वाचन में लगे वाहन स्वामी भुगतान हेतु जमा करें प्रपत्र

लोकसभा सामान्य निर्वाचन में लगे वाहन स्वामी भुगतान हेतु जमा करें प्रपत्र

फिरोजाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में हल्के, भारी वाहनों को प्रयोग में लाया गया था। ऐसे हल्के व भारी वाहन स्वामियों द्वारा अपने-अपने वाहनों की लॉगबुक व बैंक की पासबुक, वाहन की आरसी, आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति किसी कारणवश पांच फरवरी तक कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध नहीं करायी गयी है। ऐसे वाहन स्वामी अपने-अपने वाहनों की लॉगबुक, पासबुक, वाहन की आरसी, आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी, फिरोजाबाद अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में आठ फरवरी तक जमा कराना सुनिश्चित करें। जिससे हल्के, भारी वाहनों के किराये भाड़े का भुगतान वाहन स्वामियों को किया जा सके। यदि वाहन स्वामी आठ फरवरी मे जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा नहीं करते हैं, तो ऐसे वाहन स्वामियों को वाहनों के भुगतान की कार्यवाही नहीं की जायेगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी।