Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बढ़े कर (टैक्स) को वापस लेने की मांग

बढ़े कर (टैक्स) को वापस लेने की मांग

चकिया, चंदौली। नगर पंचायत के द्वारा जल कर, गृह कर सहित अन्य करों में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर नगर की जनता जन संघर्ष समिति एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सहयोग से कर को वापस लेने की लड़ाई लड़ रही है। इसी क्रम में नगर के निवासियों की एक बैठक पिछले दिनों ठाकुर बाग में हो चुकी है और दूसरी बैठक कल रविवार को गांधी पार्क में हुई।जिसमें निर्णय लिया गया कि बढ़े हुए करो को वापस लेने के लिए एक मांग पत्र नगर पंचायत कार्यालय और उप जिलाधिकारी चकिया को सौंप जाएगा और उसके बाद इसको डाक के माध्यम से ऊपर तक भेंजा जाएगा। सोमवार को उसी के तहत जन संघर्ष समिति एवं माकपा के लोगों के नेतृत्व में उप जिलाअधिकारी चकिया एवं नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर चेयरमैन को मांग पत्र सौंपा गया।
इस मौके पर व्यापारी नेता राकेश मोदनवाल, माकपा जिला सचिव शंभू नाथ सिंह, विनोद सिंह गणित, लालचंद सिंह एडवोकेट, सुभाष खरवार, गुड्डू पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।