फिरोजाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया सिंह एवं डॉक्टर निशा के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पी.जी.) कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम की मुख्य थीम मेरा युवा विकसित भारत 2047 है। जिसका उद्देश्य भारत को स्वयं सेविकाओं के माध्यम से विकसित भारत व विश्व गुरु बनाना है। बीए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा दीपांशी द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्राची गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्रा भूमि कौशल एवं संध्या कुशवाहा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की समस्त वरिष्ठ प्रवक्ताओं द्वारा उद्बोधन के माध्यम से छात्रों में सेवा भाव व एनएसएस की मूल भावना से अवगत कराया गया। महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि किसी भी कार्य को पूर्ण मनोयोग से करें, प्रत्येक कार्य द्वारा व्यक्तित्व का विकास होता है एवं समाज का उद्धार होता है। समाज सेवा ही वास्तव में इस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का मूल उद्देश्य है।
इस दौरान प्रो. पूनम, प्रो. फरहा तबस्सुम, डॉ राज्यश्री मिश्रा, डॉ निष्ठा शर्मा, डॉ संध्या द्विवेदी, डॉ जेब फारुकी, ममता गुप्ता रही।