Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास की जयंती

सुहागनगरी में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास की जयंती

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में संत शिरोमणि रविदास (रैदास) की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उनके अनुयाईयों ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
बुधवार को नगला करन सिंह पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष वीरेंद्र सुमन ने संत शिरोमणि रविदास के चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए कहां कि रविदास एक महान संत थे। जिन्होंने जात-पात को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होने ऐसे समाज की कल्पना की थी, जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुख दरिद्रता और भेदभाव ना हो। इस दौरान अरुण कुमार सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, ललित कुमार सिंह, सुरेश बाबू, श्यामकांत, रामगोपाल, केके गांधी, राकेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह, मनोज कुमार अरोड़ा, आकाश दिवाकर आदि मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने संत शिरोमणि रविदास (रैदास) की जयंती कोटला रोड स्थित आश्रम पर महाराज मुनीशनन्द एवं साधु-संतों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाई। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने जनसाधारण की भाषा का प्रयोग करते हुए अपने दोहो एवं पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल देते हुए मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। आज के युग में हमें उनके विचारों से सीख लेनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलकर मानवता के कल्याण के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान स्वामी शिव प्रकाश आनंद, स्वामी लालतानंद, कृष्णा आजाद, धर्मपाल, रामगोपाल सिंह, संजय सिंह पूर्व प्रधान, खजांची दिवाकर, अनिल कुमार जाटव, पवन कुमार आदि मौजूद रहे। भीम सेवक संघ के आगरा मंडल अध्यक्ष मोनू सिंह के नेतृत्व संत रविदास की जयंती नगला मिर्जा बड़ा मे मनाई गई। इस दौरान मोनू सिंह, संगठन मंत्री राजेश कुमार, जिला उपाध्याय गौरव, ओम, विशाल, विनोद कुमार, मुरारी लाल, योगेश कुमार, राहुल आदि मौजूद रहे।