Thursday, March 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाकुंभ के पोस्टर को हर मण्डल पर किया जायेगा वितरण

महाकुंभ के पोस्टर को हर मण्डल पर किया जायेगा वितरण

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आये हुऐ महाकुंभ के पोस्टर को हर मण्डल पर वितरण किया गया। मण्डल अध्यक्ष हर बूथ पर ये पोस्टर वितरण करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ में चिरस्मरणीय जनसैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम है। इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बने हैं। कुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है। संगम की रेती पर पूरे भारत एवं पूरे विश्व के लोग जुटते हैं। हजारों वर्षों से चली आ रही इस सनातन संस्कृति की परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं है। कुंभ, ‘पुष्करम’ और ‘गंगा सागर हमारे ये पर्व, हमारे सामाजिक मेल-जोल को, सद्भाव को, एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं। ये पर्व भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ते हैं। इस दौरान डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व वाली योगी सरकार में सभी जनता जनार्दन के सहयोग से संपन्न हुए कुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन को दुनिया ने सराहा है। यूनेस्को ने हमारी इस कुंभ की परंपरा को विश्व विरासत का दर्जा दिया है। इस दौरान डॉ सत्यपाल सिंह राजपूत, हनुमंत सिंह बघेल, विपिन शिवहरे, शिवशंकर शर्मा, कमलेश राजपूत, अवनीश गुप्ता, रंजना सिंह, शशिकला यादव, सुरेंद्र सावन झा, धर्मेंद्र सिंह, विनोद प्रताप सिंह बिन्नू, पूरन सिंह लोधी, दिनेश गुप्ता, गोपाल कृष्ण सिंह, यशपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, महावीर बघेल, देवेंद्र बेनीवाल, जगदीश पथरिया, अतुल शुक्ला, अजीत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।