हाथरस। सिकंदराराऊ जीटी रोड स्थित नगर पालिका क्रीडा स्थल में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की महापंचायत आयोजित की गई। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महापंचायत का संचालन जिला उपाध्यक्ष मंगलेश यादव द्वारा किया गया। किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान संगठित रहेंगे, तब ही किसान सुरक्षित रहेंगे। इसके बाद भाजपा पर बरसते हुए टिकैत ने कहा कि सरकार ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ करना चाहती है, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार ‘वन नेशन, वन एजुकेशन’ कर दे। देश की राजधानी को 13 महीने किसानों ने घेर कर रखा, लेकिन फिर भी सरकार काबू में नहीं आई, अब फसल और नस्ल को बचाने के लिए किसानों को एक बार फिर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। विपक्षी दलों पर बरसते हुए टिकैत ने कहा कि आजकल किसी भी विपक्षी दल का नेता आंदोलन के लिए जेल नहीं जा रहा। इसके बाद किसानों से कहा कि अगर कोई भी अधिकारी आपकी बात ना सुने तो उस अधिकारी के घर के बाहर जाकर कम से कम 72 घंटा धरना दे दो, जिससे अधिकारी आपकी ताकत को समझेगा। राकेश टिकैत ने किसानों से नशीले पदार्थ जैसे बीड़ी, गुटखा सिगरेट जैसी चीजों से दूर रहने की सलाह दी। महापंचायत के उपरांत राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जिलाधिकारी राहुल पांडे के नाम से उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि विद्युत निजीकरण को रोका जाए, कोल्ड स्टोरेज का भाड़ा ना बढ़ाया जाए, समस्त मंडियो में किसान चबूतरे किसानों के सुपुर्द किए जाएं जैसी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। महापंचायत में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राठी व कस्बा इंचार्ज मनु यादव मय फोर्स के साथ संभाले हुए थे। किसान महापंचायत में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, जिला अध्यक्ष सत्यदेव पाठक, जिला महासचिव साजिद अली, राजकुमार यादव, सुभाष यादव, पम्मी भाई, उम्मेद अली, जाहिद अली, उदयवीर सिंह व नरेश चंद्र सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।