Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला यात्री को हुई प्रसव पीड़ा, आरपीएफ ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती

महिला यात्री को हुई प्रसव पीड़ा, आरपीएफ ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती

मथुरा। ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत एक महिला यात्री के प्रसव पीड़ा में होने की सूचना आर पी एफ को मिली तो आर पी एफ महिला कांस्टेबल आंचल तोमर अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंची और प्रसव से पीड़ित महिला को उपचार के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म 1 से यात्री द्वारा सूचना दी गई कि एक महिला को आगरा एंड में प्रसव पीड़ा हो रही है। सूचना के अनुपालन में आरपीएफ स्टाफ महिला कांस्टेबल आंचल तोमर द्वारा अटेंड किया गया, मौके पर रेलवे डॉक्टर शुभम व स्टाफ उपस्थित हुए, जिनके द्वारा उक्त महिला को चेक करने के उपरांत जिला अस्पताल मथुरा रेफर किया गया, महिला यात्री संतोषी पत्नी सुरेश अपने पति सुरेश उम्र निवासी ग्राम सलैया खालसा, श्योढ़ि थाना पनवारी जिला महोबा मध्यप्रदेश, रोहतक से झांसी ट्रेन के द्वारा अपने पति व एक बच्चे के साथ यात्रा कर रही थी महिला यात्री संतोषी को रास्ते में प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी, जो अपने पति व बच्चे के साथ मथुरा जंक्शन पर उतर गई,। उक्त महिला को आरपीएफ स्टॉफ LCTआंचल तोमर व उसके पति के साथ एंबुलेंस के माध्यम से ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत सहायता करते हुए जिला अस्पताल मथुरा के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया ।