मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में नवनियुक्त 58 एएनएम का 12 दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण अचल प्रशिक्षण केंद्र मथुरा पर कराया जा रहा है। सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशानिर्देशों के अंतर्गत गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किए जाने हेतु नवनियुक्त एएनएम का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन दो बैचों में कराया जा रहा है, जिसका पहला बैच 20 फरवरी से 03 मार्च तक सम्पन्न हुआ। दूसरे बैच का आयोजन 17 से 28 मार्च तक होगा। पहले बैच के प्रशिक्षण में बल्देव, फरह, गोवर्धन राल एवं अन्य सभी ब्लाक की 29 एएनएम ने प्रतिभाग किया। राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता मुकेश गौतम, नर्सिंग ऑफिसर गौरव कुमार एवं टीएसयू के महेश मिश्रा तथा अन्य विभागीय अधिकारियों ने एएनएम को नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, पड़ाव पूर्व जॉच, मातृ स्वास्थ्य, नवजात शिशु स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत योजना, एनीमिया, डायरिया एवं निमोनिया का प्रबंधन, संचारी एवं गैर संचारी रोग तथा अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के समापन दिवस पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल डॉ संजीव यादव एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।