Sunday, March 9, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका पी.जी. कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। जिसमें विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया।
शनिवार को महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज में योग और शतरंज प्रतियोगिता के साथ अन्य फाइनल मुकाबले संपन्न हुए। कार्यक्रम में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शिक्षकों के लिए म्यूजिकल चेयर खेल का आयोजन किया गया। जिनमें प्रथम स्थान डॉ ऋचा सिंह ने प्राप्त किया। योग प्रतियोगिता में टीम पंचकन्या प्रथम, टीम योगिनी द्वितीय, योगा गर्ल्स टीम तीसरे स्थान पर रही। शतरंज में तनुष्का प्रथम, रोशनी द्वितीय, और जाह्नवी तीसरा स्थान प्राप्त किया। नींबू चम्मच दौड़ प्रथम रूपाली दीक्षित, द्वितीय मोनिका गौतम, तृतीय आरिफा, बोरी दौड़ में प्रथम आशा, द्वितीय संध्या, तृतीय सपना, रस्साकस्सी टीम डॉली प्रथम, जॉन्सी द्वितीय, राखी टीम तीसरे पायदान पर रही। कबड्डी टीम आशा प्रथम, टीम मेघा द्वितीय, टीम पायल तीसरे स्थान पर रही। बैडमिंटन में प्रथम मेघा यादव, द्वितीय पल्लवी, तृतीय मुस्कान रही। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंजु शर्मा, मुख्य अतिथि सतीश चंद्र गुप्ता (सचिव) तथा विशिष्ट अतिथि शशि शर्मा (प्रबंध समिति सदस्य) और पुष्पा गुप्ता ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चौंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं मेघा यादव (कबड्डी), कोमल गुप्ता और जॉन्सी (योग) को ट्रैकसूट और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।