Sunday, March 9, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोतवाली में समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं

कोतवाली में समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं

हाथरस। एसडीएम प्रज्ञा यादव की अध्यक्षता में कोतवाली सासनी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में कई शिकायतें दर्ज की गईं। कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शनिवार को कोतवाली में लगाए गए समाधान दिवस में नगला विजैया निवासी सावित्री देवी ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने कस्बे के प्रेमपाल और फौजी ज्वेलर्स के पास सात तोला सोने के आभूषण गिरवी रखे थे। इसके एवज में उन्होंने एक लाख रुपये से अधिक की राशि ली थी। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि ज्वेलर्स दुकान का शटर बंद कर कस्बे से फरार हो गया है। इस कारण उनकी जीवन भर की पूंजी के रूप में जमा किए गए गहने भी चले गए हैं। अधिकारियों ने मौके पर कुछ शिकायतों का निस्तारण किया। इस दौरान तहसीलदार अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह एवं कोतवाली स्टाफ के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।