रायबरेली। मुंशीगंज से एम्स मार्ग का चौड़ीकरण अधर में लटका है। ठेकेदार ने पटरी की खोदाई के बाद गिट्टियां डालकर छोड़ दिया है। यह गिट्टियां सड़क पर फैली हैं। कुछ गिट्टियां तो पटरी से बाहर चली गईं हैं। ऊबड़-खाबड़ मार्ग से निकलने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मार्ग के बदहाली के चलते राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं हैं,लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहें हैं। वहाँ के स्थानीय लोगों में रितिक श्रीवास्तव, राहुल पाण्डेय, चंदन, लिटिल, पवन मोदनवाल, लालजी, रामपाल, रेखा, सिमरन, ने बताया कि मुंशीगंज कस्बे में ओवरब्रिज निर्माण के चलते छोटे और भारी वाहन इसी मार्ग से निकलते हैं। जाम की समस्या को देखते हुए सड़क के चौड़ीकरण का काम एक महीना पहले शुरू कराया गया। गिट्टियां डालने के बाद काम बंद कर दिया गया। गिट्टियों के ऊपर से डामर डालनी चाहिए, ताकि गिट्टियां पूरी तरह सेट हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जिससे मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय हैं। मार्ग के चौड़ीकरण के पूर्ण न होने के वजह से इधर से बड़े वाहन के निकलने पर जाम भी लग जाती हैं। एम्बुलेंस को निकलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता हैं। यें मार्ग एम्स जैसे बड़े चिकित्सा संस्थान को जोड़ती हैं और इसी मार्ग से डलमऊ-फतेहपुर के लिए हजारों लोगों का रोज अवागमन होता हैं। बदहाल मार्ग के चलते आए दिन जाम लगता है, वहीं लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। इसके प्रति प्रशासन नहीं दे रहा हैं ध्यान।