हाथरस। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हाथरस के पत्रकारों ने रामलीला ग्राउंड पर एकत्र होकर शोकसभा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गए जवानों और निर्दोष सैलानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में पत्रकारों ने आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर की गई निर्मम हत्या की कड़ी आलोचना की और इस कायराना हमले को मानवता के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की वादियों में इस प्रकार की हिंसा दुखद और निंदनीय है। पत्रकारों ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। सभा में वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर जैन, सम्मी गौतम, नीरज चक्रपाणि, बृजेश मिश्रा, पुष्कर कुमार लालसा, विष्णु नागर, उमाकांत पुंढीर, राजू शर्मा, नागेंद्र ठाकुर, उमाकांत बॉबी, नरेश कुमार, कृष्णा गुप्ता, सिम्पल जैन, अनिल चौधरी, जितेन्द्र कुमार, पवन गुप्ता, विकास और बल्केश सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की आवश्यकता पर बल दिया।