Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक होगा आयोजन

यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक होगा आयोजन

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में यू0पी0 इन्टरनेशनल ट्रेड शो थर्ड एडिशन की तैयारी बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि यू0पी0 इन्टरनेशनल ट्रेड शो दिनांक 25 से 29 सितम्बर, 2025 तक इण्डिया एक्सपो सेण्टर एण्ड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित है। ट्रेड शो के भव्य आयोजन की तैयारियां अभी से शुरू कर दी जायें, तैयारियों में कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि ट्रेड शो वैश्विक पटल पर उत्तर प्रदेश के उत्पादों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का सबसे बड़ा मंच है। शो में उत्तर प्रदेश के उत्पादों तथा विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाये। दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में इससे सम्बन्धित बड़े रोड शो किये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि एयरपोर्ट व मैट्रो स्टेशन्स पर ट्रेड शो की ब्रांडिंग करायी जाये। दिल्ली एनसीआर, मुम्बई, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, गुरुग्राम आदि में भी शो का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
बैठक में बताया गया कि ट्रेड शो में 1.25 लाख बी2बी विजिटर्स, 4.50 लाख बी2सी विजिटर्स, 2400 एग्जिबिटर्स, 20 हजार से अधिक बी2बी मीटिंग्स होने की संभावना है। इसमें 70 से अधिक देशों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। वियतनाम कंट्री पार्टनर के रूप में शामिल होगा।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मोनिका एस0गर्ग, प्रमुख सचिव एमएसएमई आलोक कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अनुराग यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।