Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला शक्ति ने बच्चों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक

महिला शक्ति ने बच्चों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा बाल श्रम के विरोध में ऑर्चिड ग्रीन स्थित आदित्य मैमोरियल स्कूल में अवेयरनेस कैंप लगाया गया। इस दौरान संस्था की पदाधिकारियों ने बच्चों को टी शर्ट, किताबें, कलर्स, बिस्कुट आदि देकर उत्सावर्धन किया। संस्था की अध्यक्षा प्राची अग्रवाल ने कहा कि आज लाखों बच्चे शिक्षा और बचपन के अधिकार से वंचित है, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है। बच्चों को काम के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा और खेल खेलने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके और देश की उन्नति हो। रीना गर्ग ने कहा कि इस स्कूल में मजदूरों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, उन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और उनसे पढ़ाई से संबंधित प्रश्नोत्तर पूछे। दीपा अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए सबको टी शर्ट, किताबें, कलर्स, बिस्कुट आदि सामान प्रदान किया। इस दौरान स्कूल की डायरेक्टर रीता मित्तल, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कल्पना राजोरिया, पूर्व अध्यक्ष बीना चौहान, मंजू सिंह, ऊषा पाराशर, वर्तिका जैन, मधु गर्ग, सीमा अग्रवाल, मोनिका गर्ग, गौरी बंसल, आशा अग्रवाल, निक्की नरूला, डॉ निशा सिंह, लवली तेलंग, निहारिका, नीनू आदि मौजूद रही।