Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में काव्यपाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में काव्यपाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा “भारतीय संविधान के तहत विकसित भारत में डॉ. अम्बेडकर की दृष्टि (Dr. Ambedkar’s Vision on Viksit Bharat Under Indian Constitution)” विषय पर एक काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विधि अध्ययन विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार चढ्ढा की गरिमामयी उपस्थिति में तथा कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सुदर्शन वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
आयोजन की शुरुआत डॉ. अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात प्रो. संजीव कुमार चढ्ढा ने सभी प्रतिभागियों, विद्यार्थियों व अतिथियों का स्वागत करते हुए कविता को आत्म-अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि “हर व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है, जिसे पहचानने और निखारने की आवश्यकता है।”
डॉ. सूफिया अहमद ने इस अवसर पर अपनी स्वरचित कविता का पाठ करते हुए विद्यार्थियों को साहित्यिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन, शिक्षा, सामाजिक योगदान व आदर्शों पर आधारित कविताएं प्रस्तुत कीं।
काव्यपाठ प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल ने कविता की विषयवस्तु, भाषा, रचनात्मकता और प्रस्तुति के आधार पर मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया। कार्यक्रम में डॉ. अनीस अहमद, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. मुजीबुर्रहमान, डॉ. नीतीश कुमार चतुर्वेदी, डॉ. राजकुमार परिचेता सहित अनेक शिक्षक, शोधार्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों को अपनी साहित्यिक प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करता है, बल्कि डॉ. अम्बेडकर के विचारों से प्रेरणा लेने का सशक्त माध्यम भी बनता है।