Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस को 24 घंटे के अंदर दूसरी कामयाबी शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी

पुलिस को 24 घंटे के अंदर दूसरी कामयाबी शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। निकाय चुनावों के मद्देनजर पुलिस की सघनता से हाथरस पुलिस को 24 घंटे के अंदर दूसरी कामयाबी मिली है हसायन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी में एक और अवैध असलाह फैक्ट्री पकड़ी है, मौके से से एक आरोपी के साथ ही 1 देशी बंदूक, 3 तमंचे और भारी मात्रा में असलाह बनाने का सामान बरामद किया गया है। आप को बता दे कि निकाय चुनावों में किसी भी प्रकार का खून खराबा और आपराधिक वारदाते नहीं हो इसे लेकर हाथरस पुलिस सक्रिय हो गयी है और अपने अपने थाना क्षेत्रों में आपराधिक वारदातो में लिप्त लोगों के पीछे लग गयी है, हाथरस की हसायन पुलिस सीतापुर नहर खारिजा पर एक अबैध असलाह बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा और वहां से भारी मात्रा में बने अध बने तमंचे और देशी बंदूक बरामद की है और फैक्ट्री का संचालन कर रहे 2 व्यक्तियों में से एक को गिरफ्तार कर ने में कामयाबी हासिल की है वही एक अभियुक्त फरार होने में कामयाब हो गया। पकडे गए आरोपी का कहना है की वह 3-4 साल से काम कर रहा था और बनाने के बाद 1200 रूपये का एक तमंचा बेचता था। पुलिस कप्तान सुशील घुले का कहना है की निकाय चुनावों में किसी प्रकार की अशांति नहीं होने दी जाएगी और चुनाव शांति पूर्ण कराये जायेंगे।