Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डेरी फार्मिंग व वरमी कम्पोस्ट का निःशुल्क प्रशिक्षण 13 से

डेरी फार्मिंग व वरमी कम्पोस्ट का निःशुल्क प्रशिक्षण 13 से

इटावाः जन सामना ब्यूरो। सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में जनपद के ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवा वर्ग के लिए डेरी फार्मिंग व वरमी कम्पोस्ट का निःशुल्क प्रशिक्षण दि0 13 नवम्बर से, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण (महिलाओ हेतु) दि. 23 नवम्बर से एकलब्य युवा केन्द्र स्थित कार्यालय में दिया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक टी. आर. वर्मा ने बताया कि इस हेतु बी. पी. एल. सूचीं में अंकित युवाओ को प्राथमिकता दी जायेगी, अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास होना चाहिए। पंजीकरण एकलब्य युवा केन्द्र कार्यालय में किये जा रहे है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।