Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपहरण कर डकैती के वाँछित पांच हजार का इनामिया बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा

अपहरण कर डकैती के वाँछित पांच हजार का इनामिया बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने अगस्त माह के अन्त में गुजराज के एक व्यक्ति के साथ हुई लूट की घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात महेन्द्र सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि थाना शिकोहाबाद में 31 अगस्त 2015 को वादी हरेश पटेल पुत्र जयन्ती भाई पटेल निवासी नगला पलासर, जिला मेहसाना गुजरात एक अभियोग दर्ज कराते हुए बताया कि 22 अगस्त2015 को वादी के व्यापारी लतेश एंव अमित प्रजापति जनपद कानपुर से व्यापारियों से तगादा कर लौटते समय स्विफ्ट गाडी न0 न्च् 85 छ 3030 में सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा रेलवे लाइन पुल के पास शिकोहाबाद में अपहरण कर ढाई करोड रुपयों से भरा बैग तथा मोबाइल लूट लेना तथा बेहोशी की हालत में यमुना एक्सप्रेस-वे पर फेंक जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 897/15 धारा 364,395 भादवि बनाम अज्ञात वादी श्री हरेश पटेल पुत्र श्री जयन्ती भाई पटेल (हीरा व्यापारी) निवासी पलासर थाना मैहसाना गुजरात पंजीकृत कराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा तीन टीमें गठित की गयीं फलस्वरुप अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में निरीक्षक निर्मल सिंह, अपराध शाखा फिरोजाबाद एवं थाना प्रभारी शिकोहाबाद ऊदल सिंह मय पुलिस टीम द्वारा अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त सुनील उर्फ बाबा उर्फ गुल्लू पुत्र हेमन्त कुमार उर्फ राधेश्याम निवासी पान पत्ते की दुकान गोठ परम अपार्टमेन्ट बी-1थाना माधौगंज जिला ग्वालियर दिनांक 08.11.17 को समय करीब 19.35 बजे जैन मन्दिर के सामने से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपहरण कर लूट करने का जुर्म इकबाल किया है तथा शेष अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु नियुक्त टीमों के माध्यम से सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह, अपराध शाखा फिरोजाबाद ,थाना प्रभारी शिकोहाबाद ऊदल सिंह, उपनिरीक्षक जनवेद सिंह, अपराध शाखा,मुख्य आरक्षी प्रो. सुखवीर सिंह, अपराध शाखा ,चालक का0 महेश चन्द्र, अपराध शाखा,का0 1040 पवनेन्द्र सिंह,का0 733 जयपाल सिंह, थाना शिकोहाबाद हे0का0 चालक जयपाल सिंह, थाना शिकोहाबाद आदि थे।