रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 मतगणना को शीघ्र पूरा करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गणना टेबलों की संख्या निर्धारण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये गये है। आयोग के निर्देशानुसार प्रति निकायवार अध्यक्ष तथा सदस्य पदों के लिए अलग-अलग टेबलें लगायी जायेगी। 01 से 09 प्रत्याशियों वाले 05 पोलिंग बूथ पर 01 टेबल, 10 से 18 प्रत्याशियों वाले 04 पोलिंग बूथ पर 1 टेबल, 19 से 27 प्रत्याशियों वाले 03 पोलिंग बूथ पर 01 टेबल, 28 से 36 प्रत्याशियों वाले 02 पोलिंग बूथ पर 01 टेबल तथा 36 से अधिक प्रत्याशियों वाले 01 पोलिंग बूथ पर 01 टेबल लगाये जाने के निर्देश आयोग द्वारा दिये गये है। मतगणना दल में तीन प्रकार के कार्मिक नियुक्त किये जायेगें, जिसमें से एक मतगणना पर्यवेक्षक, तीन मतगणना सहायक तथा एक अतिरिक्त मतगणना सहायक का मतगणना दल बनाया जायेगा। मतगणना कार्मिकों को मतगणना से पूर्व एक प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतगणना हेतु कार्मिकों की 12 घण्टे की ड्यूटी लगायी जायेगी।
Home » मुख्य समाचार » प्रति निकायवार अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के लिए अलग-अलग मतगणना टेबलें लगायी जायेगी