Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने बाॅटे छात्रों का स्वाटर

भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने बाॅटे छात्रों का स्वाटर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा फिरोजाबाद द्वारा शहर के चयनित विद्यालयों के सैकडों छात्र.-छात्राओं को सर्दी के बचने के लिए स्वाटर वितरण किये गये।
इस मौके पर सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा जनपद में रक्त दान करने वाले दानदाताओं को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। वही शहर के विभिन्न स्कूलों से आये चयनित गरीब छात्र-छात्रों का सर्दी से बचने के लिए स्वाटर वितरण किये। संस्था के पदाधिकारियो ने बताया कि इस सर्दी के मौसम में सभी लोगो को गर्म कपडों की आवश्यता पडती है। मगर गरीब लोगो को दो जून की रोटी के लिए भी लाले होते है। गरीब छात्रों को सर्दी से बचने के लिए स्वाटर दिये गये। जिससे वह सर्दी से बचते हुए इस मौसम में समय से स्कूल जा सके। स्वाटरों को पाकर गरीब छात्रों के चेहरों पर एक अलग से खुशी देखी गयी। संस्था समय -समय पर गरीब बेसहाराओं की सहायता करने का कार्य करती रही है। इस मौके पर संस्था के वायोवृद्ध लोगो का भी सम्मान किया गया।