Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर में निकाली गयी सोह्म महा-मण्डल द्वारा भव्य कलश यात्रा

शहर में निकाली गयी सोह्म महा-मण्डल द्वारा भव्य कलश यात्रा

⇒महापौर नूतन राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया यात्रा का शुभारम्भ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोह्म महा-मण्डल के 39 वें वार्षिक धार्मिक आयोजन का शुभारम्भ शुक्रवार की सुबह कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश यात्रा के दौरान 651 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा अपने सिर पर कलश रख कर यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा का शुभारम्भ शहर की महापौर नूतन राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
शुक्रवार की सुबह सैकडों महिला महिलायें सिर पर कलश रखकर नगर के राधा मन्दिर से निकली दिखायी देने लगी। उसी समय मन्दिर के मुख्य गेट पर महापौर नूतन राठौर अखिल भारतीय सोह्म महामण्डल शहर के पदाधिकारियों के मध्य हरी झण्डी लेकर कलश यात्रा में सामिल महिलाओं को आगे बढ़ने का संकेत दे रही थी। एक रथ में महामण्डलेश्वर स्वामी विवेकान्द महाराज के उतराधिकारी स्वामी सत्यानन्द जी महाराज अन्य रथों पर महामण्डलेश्वर पीट के मेहन्त विराज मान थे। सैकडों महिलायें पीली साडी पहनकर सिर पर कलश रखे एक अलग छटा विखेर रही थी। कलश यात्रा नगर के राधा किशन मन्दिर से शुरू होकर छोटा -चैराह, सदर बाजार गंज चैराहा, डाकघर चैराह कोटला रोड , एसआरके कालेज , रामद्वार होते हुए कथा स्थल रामलीला मैदान पर सम्पन हुई। कलश यात्रा मार्ग्र में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ साथ महाआरती उतारी जा रही थी। यात्रा के बाद कथा स्थल पर पंकज अग्रवाल पीआर ज्वैलर्स द्वारा आरती उतारी गयी, सन्तोष अग्रवाल संजीव मित्तन हरवंश शर्मा द्वारा सन्तो का स्वागत किया गया। वही भागवत कथा पाण्डल में व्यास पीट पंण्डित रामगोपाल शर्मा द्वारा अपने मुखार विन्दू से प्रवचन दिये। दोपहर दो बजे के बाद वृन्दावन के साथ-साथ बाहर से आये सन्तो द्वारा प्रवचन दिये गयें। सन्त वाणी से लोगो का कल्याण होता है। यात्रा में यजमान जीके शर्मा एवं उनकी पत्नी वन्दना शर्मा, यज्ञपति ओमप्रकाश शर्मा उनकी पत्नी पूजाशर्मा के साथ अभिषंक मित्तल चंचल, जीके शर्मा, दिनेश लहरी, राजीव अग्रवाल, शिन नरायण यादव, गोपाल बिहारी अग्रवाल द्धिजेन्द्र शर्मा , राकेश शर्मा, उमाकान्त पचोरी रविन्द्र शर्मा ढपली, मंगलसिह राठौर एड0, मिडिया प्रभारी अनुग्रह गोपार्ल, विजय गोयल, पवन दीक्षित पूर्व सभासद, नितिन शर्मा, दीपक वाष्र्णेय, उल्लास गर्ग, योगेश पाण्डेय, महेश चंद्र गुप्ता, अमित शर्मा, सुरेंद्र नागर, राहुल पोरवाल, नीरज शर्मा, आलोक पचैरी, विकास लहरी, अश्वनी शर्मा, प्रवीन अग्रवाल, हरिओम वर्मा, मातादीन यादव, अम्बेश शर्मा, जितेंद्र कुमार मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, सागर मित्तल, प्रेमनरायन शर्मा, योगेश कुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कंुवर सिंह परमार, अजय अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सर्वेश कुमार शर्मा, विशाल वाष्र्णेय, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, दिव्यप्रकाश परिहार आदि मौजूद रहे आदि थे।