फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत सरकार की कौशल विकास योजना का प्रचार प्रसार के लिए आज नगर के गांधी पार्क में एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों स्कूली बच्चों के साथ योजना के तहतः प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्रायें मौजूद रही। रैली की शुभारम्भ शहर की मेयर नूतन राठौर सीडीओ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया।
इस मौके से कौशल विकास योजना के जिला प्रबन्धक विवेक कुलश्रेष्ठ द्वारा बताया कि शहर के इस्लामिया कालेज, तिलक इण्टर कालेज के छात्रों के साथ बछगांव नारखी नगला दखल, मक्खनपुर क्षेत्र में चल रहे कौशल विकास योजना के केन्द्रों से बच्चो ने जागरूकता रैली निकाल कर सरकार की कौशल विकास योजना के लिए जागरूक करने का कार्य किया है। इस योजना में 14 से लेकर 35 वर्ष की आयु के लोग प्रशिक्षण ले सकते है। इस योजना के अन्तर्गत इलैक्टिशन, वैंकिंग, टैली, सिलाई सिक्योटी आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जागरूकता रैली गांधी पार्क से शुरू होकर नगर निगम, बस स्टैण्ड, नगर पालिका मार्केट, एसपी सिटी कार्यालय, आर्यनगर होते हुए गांधी पार्क पर सम्पन्न हुई। रैली में पवन सिंह भदौरिया, अजीत कुमासर , राजीव पाठक विजेन्द्र यादव, अम्मार अली, अजय कासन्त मेबार आदि लोग थे।