घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। बीते बुधवार को गोरखपुर निवासी बलवंत कुमार यादव ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी बोलेरो लूट ली है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के निर्देशन में पुलिस की कई टीमें बनाई गई जिन्होंने दबिश देकर फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ से आरोपी व लूटी गई बोलेरो जीप को बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाल देवेंद्र कुमार दुबे के निर्देशन में उप निरीक्षक सुशील कुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपी राहुल पुत्र रणवीर सिंह निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद के गांव में दबिश देकर लूटी गई बोलेरो जीप व आरोपी राहुल को हिरासत में लिया है। आज रिमांड में राहुल ने पुलिस को बताया कि वह लोग आर्केस्ट्रा कलाकार है और एक कार्यक्रम की बुकिंग में कानपुर आए थे जहां से दूसरे कार्यक्रम की बुकिंग में औरैया ठवसमतव जीप से जा रहे थे लेकिन कार्यक्रम निरस्त होने से वापस चलने को कहने पर बोलेरो चालक बलवंत कुमार यादव आनाकानी करने लगा। पतारा क्षेत्र के भाट गांव के पास जब राहुल व उसका साथी दीपक लघुशंका के लिए गए हुए थे। वापस लौटने पर राहुल की पत्नी रजनी बोलेरो चालक बलवंत कुमार यादव के बीच झगड़ा हो रहा था। पूछने पर रजनी ने पति को बताया कि चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है इस बात को लेकर राहुल दीपक व बोलेरो चालक के बीच मारपीट होने लगी तभी वहां से गुजर रहे अन्य ट्रक चालकों ने भी घटना का पता चलने पर बोलेरो चालक के साथ मारपीट की बाद में राहुल दीपक व रजनी बोलेरो जीप लेकर अपने गांव बल्लभगढ़ फरीदाबाद चले गए पकड़े गए राहुल ने बताया कि दीपक ने बोलेरो की मथुरा में दुर्घटना भी कर दी थी। वह बोलेरो वापस करना चाहता था लेकिन दीपक गांव में बोलेरो छोड़कर चला गया। पुलिस ने आरोपी व बोलेरो जीप को हिरासत में लेकर घटना का पर्दाफाश कर दिया और आरोपी दीपक की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है।