औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करने आज सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा हैलीकाप्टर से औरैया पहुॅचे। प्रातः लगभग साढ़े दस बजे मण्डी समिति के हैलीपैड पर जैसे ही उनका हैलीकाप्टर उतरा भाजपा कार्यकर्ताओं ने अत्यन्त ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।
प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा हेतु आये डिप्टी सीएम ने देवकली मन्दिर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुॅच भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर पार्टी के प्रति गम्भीरता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन का मंत्र दिया। उन्होनें कहा कि पार्टी पदाधिकारी अपने जनप्रतिनिधि का सम्मान करें। यदि उनसे कोई नराजगी भी है तो सिर्फ उन्हीं से कहें और उनके व सरकार के कार्यों को सभी से बतायें। इसके बाद उन्होनें अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
इस मौके पर जिला महामंत्री श्रीराम मिश्र, अमरचन्द्र रठौर, विधायक रमेश दिवाकर, विनय शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, जिला उपाध्यक्ष रजनीश पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह मोनू, राजेश पाण्डेय, अवधेश शुक्ला, अवधेश सिंह, अवनीश त्रिपाठी, बृजेश बन्धु, नरेन्द्र त्रिपाठी, विनोद दुवे, ओमनारायण चतुर्वेदी, अशोक दुवे, अनीता दीक्षित, भुवन प्रकाश गुप्ता, गोपीचरन वर्मा, ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा, कृष्णचन्द्र सावरन, चन्द्रकान्ती मिश्रा, साधना पोरवाल, रविमोहन चतुर्वेदी, भूरे चैबे, भैरव सिंह उर्फ सोनू सोनी, सुधीर शुक्ला, आनन्द चतुर्वेदी, राजकुमार दुवे, आदित्य चतुर्वेदी, असित पाण्डेय, विशाल शुक्ला, आशीष दुवे, सन्तोष शर्मा, राहुल गुप्ता, जितेन्द्र, सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।