Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हजारों लोगों ने लिया तहरी का मजा

हजारों लोगों ने लिया तहरी का मजा

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जन सामना परिवार व मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन के छावनी विधानसभा के संयुक्त तत्वावधान में एवं जितेन्द्र बाल्मीकि के संयोजन में छावनी स्थित गोलाघाट चौराहा पर तहरी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य इसके बाद जन सामना के सम्पादक श्याम सिंह पंवार, समय संचार सम्पादक राम सुख यादव, 3स्टार टीवी चैनल सम्पादक शलभ जायसवाल, एम एस एस ओ राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री, वार्ड एक सभासद पति सुमित तिवारी, अलर्ट टीम के सम्पादक के के साहू, पत्रकार चन्दन जायसवाल, एम एस एस ओ कानपुर नगर प्रभारी विनोद वर्मा, समय संदेश टाईम्स के सम्पादक विकास जैन, उप्र राज्य सफाई कर्मचारी संघ कानपुर नगर महामंत्री अजीत बाघमार, पत्रकार आमिर सोलंकी द्वारा तहरी का वितरण किया गया। तहरी भोज में हजारों राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों ने स्वादिष्ट तहरी का आनन्द लिया व कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम आयोजन में जय प्रकाश, जीतू बाजपेई, राहुल अवस्थी, हनी विजय यादव, दीपक पासवान, पूता, कैलाश, राजकमल, राजेन्द्र, अन्नूदीप, समीहमोही, शशी बाजपेई, बउवा, राजू कमल, रिंकू, मसीह पांडे, राहुल यादव, अनिल, अरविन्द्र, प्रेम वर्मा, राकेश कुमार, रीतू बाल्मीकि, गुड़िया, जितेन्द्र कुमार, बनवारी, कल्लू बाल्मीकि, विक्की बाघमार, जिम्मी बाघमार, पिन्टू चैधरी, प्रेम कुमार, ममता, शान्ती देवी, राजाराम, नन्दू का विशेष सहयोग रहा।