महराजगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। न्यू स्टेंडर्ड विद्यालय सलेथू ने जहाँ एक ओर शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये निरंतर प्रयास कर लोगो के बीच अपनी एक खास जगह बना ली है वही अब लोगो की मदद के लिये आगे आकर गरीबो के लिये कुछ करने की पहल की है। ठण्ड को देखते हुए विद्यालय समिति ने शुक्रवार को सलेथू गाँव मे गरीबो के बीच ऊनी कपड़े बांटे। गाँव के गरीब ठण्ड मे ऊनी कपड़े पाकर बहुत खुश नज़र आये और विद्यालय के इस सराहनीय कार्य की प्रशंशा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बताया कि विद्यालय समिति हर वर्ष गरीबो के लिये कपडो का कलेक्शन करती है और ज़रूरत मंद लोगो को वितरित करती है जिससे गरीबो की मदद भी हो जाती है और समाज के लोगो को गरीबो की मदद के लिये प्रोत्साहन भी होता है ताकि गरीबो की मदद हो सके।