घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। आने वाली 4 जनवरी से शुरू हो रहे भारत सरकार के कार्यक्रम स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में आदर्श नगर पालिका घाटमपुर को अच्छी रैकिंग दिलवाने व कस्बे को सम्मानजनक स्थान पर पहुंचाने के लिए शुक्रवार दोपहर अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर दीपक अग्रवाल के साथ व नगरपालिका कर्मचारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। अधिशाषी अधिकारी ने कार्यालय स्टाफ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि आप सब को विशेष मेहनत करके घाटमपुर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाना है। बैठक में प्रमुख बिंदु नगर में निकलने वाले सूखा एवं गीला गीला कूड़ा को अलग अलग लेने खुले में शौच बंद करने के विषय में लोगों को जागरुक करने के लिए कहा गया एवं नगर पालिका में शिकायत प्रकोष्ठ भी खुलवाया गया है जिसमें सफाई एवं अंन्य प्रकार की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। आज की बैठक में मुख्य रुप से वरिष्ठ लेखाकार शांति प्रकाश निगम, रणधीर सिंह, दीपक गुप्ता, सफाई प्रभारी सुधीर कुमार, योगेश कुमार, बदरुद्दीन, सुरेश कुमार, अमित कुमार, गुरु प्रसाद शर्मा, शेखर, राजकुमार, अखिलेश दीक्षित, अनिल गुप्ता, अशोक अवस्थी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।