नगर में अलाव जलवाने, स्वेटर और रैन बसेरा चालू कराने की मांग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रकाश निधि गर्ग एवं महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में जिला प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें शीत लहर को ध्यान में रखते हुए नगर में अलाव जलवाने, स्वेटर वितरण और रैन बसेरो को चालू कराने की मांग की है।
कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रकाश निधि गर्ग ने दिए गये ज्ञापन में कहा है कि नगर निगम के द्वारा अलाव जलाने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। शहर के प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त लकड़ी नहीं डाली जा रही है। जिससे गरीब बेसहारा लोग ठंठ से ठिठुरने को मजबूर है। कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा है कि रैन बसेरों में जो कनाते लगाई गई है। वह फटी हुई है। वहीं रात गुजारने के लिए रैन बसेरों में प्रर्याप्त रजाई-गददे की व्यवस्था नहीं है। वहीं गरीबों को रैन बसेरों में एंट्री नहीं दी जाती है। प्रदेश महासचिव मु. सलीम ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण अचंल तक अलाव जलाने की कोई व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। जिलाधिकारी से मांग की सर्दी के मौसम में गरीब बेसहारा लोगों के लिए सर्दी से बचाने के लिए पर्याप्त इतंजाम किय जाये। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चांद कुरैशी ने कहा कि भीषण कोहरा व ठंड के चलते अब तक फिरोजाबाद में दो मौत हो चुकी है। शहर के प्रमुख स्थान बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन चैराहों पर किसी प्रकार के इंतजाम नहीं है। ज्ञापन देने वालों में सौरभ शर्मा, लाला राईन गांधी, सोनू पोरवाल, विकार अहमद, मीडिया प्रभारी विद्याराम राजौरिया, अंकित शर्मा, शाहिद कुरैशी और अजहर बेग आदि मौजूद रहे।