कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शौक ही नही बल्कि आत्मरक्षा और सिंबल बनने के लिए कानपुर की युवतियों में खासी जागरूकता पैदा हुई है। इस समय बडी संख्या में शहर लड़कियां कराटे फाइट की ट्रेनिंग ले रही है। इस ट्रेनिंग से जहां उन्हे स्वयं की रक्षा का मनोबल बढ़ता है तो वहीं यह खेल के रूप में भविष्य की राह भी प्रशस्त करता है। नगर में सोतोकान स्कूल कराटे-डूॅ एसोसिएशन के तत्वावधान में कानपुर की बेटियों के लिए निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कराटे प्रशिक्षक विजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में लड़कियों में कराटे को लेकर उत्साह बढ़ा है और इस खेल को सीखने के लिए लड़कियों की संख्या में बढ़ी है। पूर्व में कई स्थानों पर शिविर लगाकर स्कूलो, काॅलेजों में इस कला की जानकारी व शिक्षा दी गयी थी जिसमें उन्हें काफी सफलता मिली और आज की युवतियां भी स्वयं की रक्षा के प्रति काफी सजग है। उन्होने बताया कि मौजूदा समय में लगातार उनके पास ऐसी लड़किया आ रही है जो कराटे सीखना चाहती है तो वहीं कई लड़कियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। विजय कुमार ने बताया कि बेटियों के लिए निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण उनकी आत्म रक्षा के लिए फिर शहर के विभिन्न स्थानों में प्रारम्भ किया जा रहा है जिसमें सनिगंवा प्रशिक्षक सुनील कुमार व रामादेवी में पूनम गुप्ता, काकादेव में सिंहान ऋषिकेश कुमार, ग्वालटोली में नैना व कल्यानपुरपुर से राजू गुप्ता, आत्मरक्षा विशेषज्ञ सिंहान विजय कुमार बर्रा, राजेश विश्वकर्मा द्वारा दिया जा रहा है। बताया कि महिलायें व बालिकायें जो कराटे प्रशिक्षण लेना चाहती है वह संपर्क कर पंजीकरण करा सकती है। संस्था का उद्देश्य पूरे शहर की दस हजार से ज्यादा बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कराना है।