Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मन्दिरों में प्रसाद का हो रहा है अनादर

मन्दिरों में प्रसाद का हो रहा है अनादर

कूडे में पडा कैला देवी मन्दिर का प्रसाद

खोये की मिठाई मेबा को लिया जाता है रख लाई रेवडी को फैकते है कूडे में
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नवरात्रि के चलते मन्दिरों में पूजा अर्चना के साथ प्रसाद चढ़ाने वालो की होड सी लग गयी है। हजारों की कीमत में रोजना मन्दिर में प्रसाद सामग्री चढ़ाई जा रही है। लेकिन मन्दिर कमैटी द्वारा प्रसाद का खुला अनादर किया जा रहा है।
कैला देवी मन्दिर कमैटी केवल पैसा बटोरने में लगी हुई है। प्रसाद की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। माता के भक्त भी अंजाने में काफी लगती करते नजर आ रहे है। एक ओर तो वह नवरात्रि में माता रानी से अंजाने में हुए पाप के लिए माफी माॅगते है। लेकिन प्रसाद फैक कर एक ओर गलती कर रहे है। जो पैरो से कुचल रहा है। मन्दिर प्रशासन भी प्रसाद को एक कूडे की तहर फैक देता है। किसी भी प्रकार की साफ -सफाई के दौरान ध्यान नही रखा जा रहा है। पैरों में प्रसाद दबता है। उसके बाद मन्दिर में चढा प्रसाद भी एक ओर एकत्रित कर फैंकने का कार्य किया जा रहा है। खोये की मिठाई मैवा नारियल को रख लिया जाता है। लाई रेवडी को फैक दिया जाता है। जिसका खुलेआम अनादर मन्दिर कमेटी कर रही है।