Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चकर नगर तहसील दिवस में 192 शिकायतें पोर्टल पर दर्ज की गई

चकर नगर तहसील दिवस में 192 शिकायतें पोर्टल पर दर्ज की गई

चकरनगर, इटावा, राहुल तिवारी। आज तहसील दिवस सभागार में जिला अधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे व नवागंतुक तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर कड़े तेवर दिखाते हुए क्षेत्र के फायर ब्रिगेड की जमीन पर दो बार भू माफिया के द्वारा अवैध कब्जा करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए भू माफिया के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शासन के पोर्टल पर भू माफिया का नाम डालने का आदेश जारी किया। इस मौके पर 192 शिकायतें पोर्टल पर दर्ज की गई जिन्हें संबंधित विभागों को आदेशित कर त्वरित कार्यवाही के लिए भेज दी गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील चकरनगर के सभागार में जिला अधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में कार्यक्रम चल रहा था कि इसी दौरान फायर ब्रिगेड की 6 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा से संबंधित भूखंड का मामला संज्ञान में डाला गया जिस पर उन्होंने भू माफिया के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। वहीं पर नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष चकरनगर को स्पेशलिय तलबकर स्पष्ट कड़े तेवरों के साथ आदेशित किया कि जब यह मामला काफी समय से चल रहा है इस पर अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई? इस पर मौन थानाध्यक्ष को कड़े तेवरों से निर्देशित करते हुए कि थाने पर अभियोग पंजीकृत कर अपराधी को 48 घंटे के अंदर जेल की सलाखों में कर दिया जाए। मैं इसके बाद कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हूं। थानाध्यक्ष महोदय अनूप कुमार तिवारी ने आदेश को स्वीकार करते हुए तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर पीड़ित लोगों ने करीब 192 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज कराए जिन पर तहसील दिवस की तरफ से आदेश होकर विभागाध्यक्षों को तत्काल कार्यवाही के लिए सौंप दिए गए। एक मामला रानीपुरा गढैया विकासखंड चकरनगर से रिंकी जिसके बीते वर्ष 2016 में बच्चा पैदा हुआ था उस परिपेक्ष में प्रसव के दौरान मिलने वाली धनराशि से संबंधित जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल को दी गई कि इसका धन अभी तक जो आर्थिक मदद के रूप में दिया जाता है वह नसीब नहीं हुआ पीडिता रिंकी और उसकी सास भागवती देवी जब जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाती है तो वहां पर कोई ना कोई टालमटोल कर मामला ठंडे बस्ते में दबा दिया जाता है। भागवती ने बताया कि जब अपनी आशा कार्यकत्री से मैंने कहा तो उन्होंने यह जवाब देते हुए कि भाई बड़े अधिकारी हैं मैं कर ही क्या सकती हूं आप अपनी कार्यवाही अपने स्तर से करें हम से कोई मतलब नहीं रहा। इस मामले को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने विशेष संज्ञान में लेते हुए तत्काल पैसा दिलाने का आश्वासन दिया। इस पर मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पी के श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार पवन कुमार पाठक, क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह चकरनगर, विद्युत विभाग एक्शियन सहित तमाम अधिकारी मौके पर थे।