Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसटीएफ ने ट्रक से बरामद की लाखों रुपए की कछुआ झिल्ली

एसटीएफ ने ट्रक से बरामद की लाखों रुपए की कछुआ झिल्ली

घाटमपुर, कानपुरः सीराजी खाॅन। बीती रात एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित रेलवे क्राॅसिंग के नजदीक एक ट्रक को पकड़कर तलाशी ली। बिस्कुट के कार्टून लदे ट्रक में एसटीएफ को पांच बोरिया वह दो बैग मिले जिन की तलाशी लेने पर उनसे एसटीएफ ने लाखों रुपए कीमत के कछुआ झिल्ली बरामद की, पकड़े गए ट्रक चालक तिलक सिंह पुत्र बांकेलाल निवासी मैनपुरी व राजेश यादव पुत्र महेंद्र निवासी टोला गया बिहार को हिरासत में लेकर जब ट्रक तलाशी हुई तो उसमें लगभग 1 कुंटल 3 किलो कछुआ की झिल्ली बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि कछुए की झिल्ली का इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवा बनाने के लिए किया जाता है। जिसकी विदेशों में बहुत मांग है । भारत से कछुआ तस्कर झिल्ली को रु. 5000 में खरीद कर मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश पहुंचाते हैं जहां इसे आसानी से ऊंची कीमत पर विदेशों को बेच दिया जाता है। पकड़ा गया ट्रक इटावा के बकेवर से कछुए की झिल्ली बिस्कुट कंटेनर में लादकर घाटमपुर के रास्ते मालदा जा रहा था एसटीएफ टीम में एसीपी सुरेंद्र सिंह प्रभारी कानपुर राजेंद्र चंद त्रिपाठी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे एसटीएफ ने ट्रक को भी हिरासत में ले लिया है।