Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डाॅ0 बी0 आर0 आम्बेडकर का मनाया गया 127वॉ जन्मदिवस

डाॅ0 बी0 आर0 आम्बेडकर का मनाया गया 127वॉ जन्मदिवस

कानपुरः चन्दन जायसवाल। भारतीय दलित पैंथर के तत्वावधान में पैंथर धनीराम बौद्ध की अध्यक्षता में संविधान के निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर का 127 वाॅ जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। धनीराम पैंथर ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पमाला तथा गौतम बुद्ध को पुष्प अर्पित कर याद किया गया। इसके उपरांत डॉ आम्बेडकर के कृतत्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। हजारों की संख्या में उमड़े भीम दीवाने जय जय भीम के नारे लगा रहे थे। बाबासाहेब के याद में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए धनीराम पैंथर ने कहा कि दलित उज्जैन आज बाबासाहेब के विचारों से ओतप्रोत हो सोते से जाग चुके हैं। मुख्य रुप से उपस्थित धनीराम पैंथर, जितेंद्र सिंह, उमेश पैंथर, विजय सागर, हरविंदर सिंह लॉर्ड आदि लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ग्रामीण के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने संविधान के निर्माता बाबासाहेब के जीवन पर अपने विचार प्रकट किए और उनके आदर्शों को अपनाने की सभी कार्यकर्ताओं से बात कहीं। सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि बाबासाहेब वह शक्सियत रहे जिन्होंने आजादी के बाद संविधान निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान रखा। उन्होंने देश जातिवाद व छुआछूत समाप्त करने हेतु बहुत आंदोलन किए। मुख्य रुप से उपस्थित राघवेंद्र सिंह यादव, उज्मा इकबाल सोलंकी, अबरार आलम खॉ, विक्रम सिंह परिहार, शमीम खान, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, राजू ठाकुर, आदि लोग मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय में अध्यक्ष मुईन खान की अध्यक्षता में आम्बेडकर जयंती का आयोजन किया गया। आम्बेडकर जयंती के अवसर पर आए हुए सभी सपा कार्यकर्ताओं में डॉ बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के जीवन भर अपने अपने विचार प्रकट किए।
मुख्य रूप मुईन खान, मोहम्मद हसन रूमी, वरुण मिश्रा, आशू खान, मिंटू यादव, कुलदीप यादव, अकील शानू, नंदलाल जायसवाल संजय सिंह पटेल राघवेंद्र बजाज मिंटू, अनवर मंसूरी, हाजी इखलाख अहमद बब्लू, एडवोकेट वरुण मेहता, आदि लोग मौजूद रहे। भारतीय दलित संघर्ष सेना के तत्वावधान में सुधीर धीवान की अध्यक्षता में डीएवी कॉलेज के निकट आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए पढ़ाई की सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के उपरांत भीम भोज का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों राहगीरों ने प्रसाद चखा। मुख्य रुप से सुधीर धीवान, रविंद्र गौतम, राकेश, कमल, संतोष, अनिल, शरद, शेरा बाल्मीकि, अनिल कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे।