Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुंसिफी वापिस लाओं को लेकर अधिवक्ताओं ने की हडताल

मुंसिफी वापिस लाओं को लेकर अधिवक्ताओं ने की हडताल

मुंसिफी शिकोहाबाद वापस स्थापित होना जरुरी है-राजेश कुमार यादव
फिरोजाबादः संवाददाता। शिकोहाबाद नगर की मुंसिफी जर्जर बिल्डिग को हटवाकर नई बिल्डिग बनाने व मुंसिफी शिकोहाबाद में शिफ्ट कराने को लेकर तहसील के अधिवक्ता आज हडताल पर रहे । रेवेन्यू वार एसोशियेशन व मुंसिफी बापस लाओं संघर्ष समिति के सयुक्त तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन वार अध्यक्ष ब्रजेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें वक्ताओं ने मुंसिफी शिकोहाबाद जर्जर बिल्डिग के स्थान पर नई बिल्डिग बनाने व मुंसिफी को शिकोहाबाद बापस कराने को लेकर बिचार व्यक्त किये । इस मौके पर राजेश कुमार यादव महासचिव ने कहा कि जसराना व सिरसागंज व शिकोहाबाद तहसील के लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय के लिये मुंसिफी शिकोहाबाद में बापस स्थापित किया जाना जनहित में आवश्यक है । वही अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह को सौंपा।