Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाथरस में रहा प्रभावी बंदः विरोध प्रदर्शन

हाथरस में रहा प्रभावी बंदः विरोध प्रदर्शन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जीएसटी, सैम्पलिंग, एफडीआई, मण्डी शुल्क व आॅन लाइन ट्रेडिंग आदि के विरोध में आज व्यापारी संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद में उप्र के साथ जनपद हाथरस भी प्रभावी बंद रहा और व्यापारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुये अपना आक्रोश व्यक्त किया और जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपे। बंद की वजह से बाजारों से ग्राहकों को बिना खरीददारी के मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। बंद में दवा स्टोर बंद होने से मरीजों के तीमारदार दवाओें के लिये इधर-उधर भटकते दिखे।
केन्द्र सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर विभिन्न व्यापारी संगठनों ने आज जहां भारत बंद का आव्हान किया था वहीं उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने भी पूरे प्रदेश के साथ जिले में प्रभावी बंद का आव्हान किया गया था और प्रभावी बंद को लेकर वाहन जुलूस शहर में निकाल गया। हाथरस बंद में आज शहर के तमाम प्रमुख बाजार जरूरत की चीजों व श्राद्ध पक्ष में इमरती आदि खरीदने के लिये इधर-उधर दौड़ते दिखे। बंद के दौरान व्यापारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुये अपना आक्रोश व्यक्त किया और मांगों को पूरा किये जाने की मांग की।
उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष/शहराध्यक्ष मदन मोहन अपना वालों के नेतृत्व में व्यापारियों ने जहां बंद का घूम-घूमकर जायजा लिया वहीं प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने मांग की है कि जीएसटी में दो दरें रखी जायें, 5 प्रतिशत व 16 प्रतिशत, जीएसटी में जुर्माना 10 हजार से अधिक न हो व सजा का प्रावधान खत्म हो। उ.प्र. की भांति 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा व व्यापारी को टैक्स कलेटर का दर्जा दे। मण्डी शुल्क समाप्त करें, आॅन लाइन ट्रेडिंग बंद हो, खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश की अनुमति न दें, एफडीआई वापस हो, लकड़ी से वन विभाग का टैक्स समाप्त हो, आयकर छूट सीमा 5 लाख हो व धारा 80 सी में छूट ढाई लाख करें। खाद्य सुरक्षा अधिनियम मेंअधिकतम जुर्माना 10 हजार तथा खाद्यान्न व जरूरी वस्तुओं को वायदा कारोबार से बाहर रखा जाये।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, हरीशंकर वार्ष्णेय, महेशचन्द्र वर्मा, मोहनलाल अग्रवाल, अरूण माहेश्वरी, माधव सिंघल, अभय कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार रंग वाले, लिरिल सिंघल, गंगाशरण वाष्र्णेय मैदा वाले, गिर्राज किशोर गुप्ता, नरेश कुमार अग्रवाल, कन्हैयालाल सिंघल, राजकुमार अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, गिर्राज किशोर, राजकुमार चावला, यतेन्द्र गुप्ता, रविश चन्द्र अग्रवाल, अजीत शर्मा, अजय अग्रवाल, हरीमोहन शर्मा गुरूजी, रामेश्वर दयाल वार्ष्णेय, निरंजनलाल अग्रवाल डब्बू, ललित वार्ष्णेय, रमन खण्डेलवाल, प्रहलाद कुमार चूना वाले, पंकज अरोरा, राहुल चैधरी, कैलाश चन्द्र अपना वाले, प्रदीप कुमार पिंटू, प्रदीप ग्रोवर आदि तमाम व्यापारी शामिल थे।
भारत बंद के साथ हाथरस बंद में आज दवा कारोबार भी प्रभावी बंद रहा और मरीजों के तीमारदार दवायें लेने को इधर-उधर भटकते दिखे। जिला हाथरस कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसो. ने एआईओसीडी के आव्हान पर प्रभावी बंद कर केन्द्र सरकार को कोसा और विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया तथा बेब पोर्टल द्वारा आॅनलाइन दवा बिक्री के प्रस्ताव को सिरे से नकारते हुये आक्रोश व्यक्त किया और जिलाध्यक्ष पदम अग्रवाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में योगेन्द्र शर्मा योगा पण्डित, रंजन शर्मा, मुरारीलाल वर्मा, दिनेशचन्द्र मेहरवाल, संजय डींगरा, कमलकांत गुप्ता, रिंकू अग्रवाल, प्रकाश गुप्ता, अमित जैन, राहुल गुलाठी, गोपाल गर्ग, अंबुज अरोरा, अमित अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, रजत अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, कामेश्वर वाष्र्णेय, सोनू अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, कपिल अग्रवाल यतीश गोयल, सुधीर, दीपक गुप्ता, संतोष शर्मा, विष्णु अग्रवाल, विनोद उपाध्याय, दीपक शर्मा, मनोज वार्ष्णेय, नवीन सबलोक, मिश्री उपाध्याय, मुकेश सारस्वत, विकास शर्मा, दीपक अग्रवाल, संजय जैसवाल, अरूण कुलश्रेष्ठ, अजय गुप्ता आदि दवा व्यापारी शामिल थे।
भारत व हाथरस बंद का पश्चिमी उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल ने भी समर्थन व प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा तथा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में मण्डल अध्यक्ष अरूण अग्रवाल, हरपाल सिंह यादव, ब्रजकिशोर अग्रवाल, वीरेन्द्र कुमार, निशांत अग्रवाल, सुखवीर सिंह, प्रदीप बंसल, अंशुल लोहिया, अमित वार्ष्णेय, राकेश बंसल, राॅबिन लोहिया, गौरव अग्रवाल, सपन अग्रवाल, सुरेशचन्द्र हितकारी, देवदत्त भारद्वाज, गौरव तायल, शरद अग्रवाल, महेशचन्द रौकी, भगवानदास, जितेन्द्र कुमार, अंकुश अग्रवाल, रामकिशोर अग्रवाल, धीरेन्द्र अग्रवाल, रामप्रकाश ठेकेदार, दीपेश अग्रवाल सिकतरा वाले, गौरव वार्ष्णेय, रोहित अग्रवाल, हरीश आंधीवाल आदि शामिल थे।