Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास कार्यों में मानकों व गुणवत्ता के साथ समयावधि का अधिकारी दे विशेष ध्यान: राम सिंह यादव 

विकास कार्यों में मानकों व गुणवत्ता के साथ समयावधि का अधिकारी दे विशेष ध्यान: राम सिंह यादव 

जिला पंचायत की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष व उपस्थित विधायक, सांसद सदस्य, अधिकारी आदि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने उपस्थित अधिकारियों व सदस्यों से कहा कि शासन के मंशा की अनुरूप गांव-गांव में विकास कार्यों का खाका तैयार कर उसकी कार्य योजना को अधिकारियों को मुहैया करा दें ताकि समय से कार्यों को पूरा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में विकास कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाएगा। बैठक में विद्युत, सिचाई, स्वास्थ्य, मनरेगा, शिक्षा, जल, वन विभाग, उद्यान, कृषि, पीडब्लूडी, जिला पूर्ति कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी, युवा कल्याण, मत्स्य आदि विभागों के बारे में चर्चा व कार्यो की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों का क्रियान्वयन करने में मानकों व गुणवत्ता के साथ समयावधि का विशेष ध्यान दें। केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि समाज के हर व्यक्ति तक विकास की लहर पहुंचे। सरकार ने गरीब, दलित, वंचित किसान, ग्रामीणजनों आदि के हितों का ध्यान रखते हुए लोक सकल्प पत्र के अनुरूप अनेको कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका लाभ आमजनों को दिलाया जाये। जिला पंचायत की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने उपस्थित अधिकारियों को बैठक के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारियों से एक एक कर बिन्दुबार विस्तार से जानकारी देने की कार्ययोजना के बारे में बताने को कहा। बैठक डीएसओ ने बताया कि राशन कार्ड फीडिंग का कार्य चल रहा है शीघ्र ही राशन कार्ड फीडिंग का कार्य समाप्त हो जायेगा और पात्रों को राशन आदि उपलब्ध कराया जायेगा।  वहीं स्वास्थ्य विभाग से बताया गया कि हालही में प्रधानमंत्री जी द्वारा आष्युमान भारत योजना के तहत पात्रों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिये गये है जिससे गरीब इलाज करा सकते है। जननी सुरक्षा योजना के तहत चलाये जा रहे गृभवती महिलाओं को निःशुल्क जांच, दबाईयां, डिलीवरी, टीवी रोगियों को बलगम जांच निःशुल्क व उपचार भी निःशुल्क कराया जा रहा है। वहीं डीपीआरओ ने कहा कि जनपद मंे ओडीएफ का कार्य चल रहा है जिसमें 2 अक्टूबर को ओडीएफ कराना है। वहीं गांवो में सफाई कर्मचारियों के न पहुंचे से उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अगवत कराया कि सफाईकर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये तथा उनका वेतन ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान व ब्लाक के सदस्य के हस्ताक्षर के बाद ही मुहैया कराया जाये जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस पर कार्यवाही के निर्देश दिये। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के बैठक में विलंब से पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने रोष व्यक्त करते हुए समय से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये। वही विद्युत उपखंड रनियां के एसडीओ केवल उपस्थित थे जिस पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष ने अन्य विद्युत विभाग के न उपस्थित होने पर कडी नाराजगी जाहिर की और कार्यवाही करने के आदेश दिये। इसी प्रकार लघु सिचाई, सिचाई विभाग, जल निगम, जिला पूर्ति आदि अधिकारियों ने अपने अपने कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा की।   जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव व उपस्थित विधायक अकबरपुर रनियां क्षेत्र से प्रतिभा शुक्ला व सिकन्दरा विधानसभा से अजीत पाल सिंह ने कहा कि अधिकारीगण जिला पंचायत बैठक की गम्भीरता को समझें। विधायकों ने कहा कि शासन की मंशा है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गरीब जनता तक पहुंचाया जाये तथा उसका लाभ भी दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रायः राशन कार्ड, विद्युत, हैण्डपंप आदि की समस्यायें आती है जिसका अधिकारीगण ध्यान नही देते है। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण योजनाओं का लाभ गरीब पात्रों को हर हाल तक पहुचाये। इनके अलावा अन्य एजेन्डा बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी मणीन्द्र सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सांसद इटावा अशोक कुमार दोहरे, ब्लाक प्रमुख संतोष चैधरी, लाखन सिंह, सत्यवती कटियार, आकांक्षा सिंह, कुलदीप सिंह, महामाया, रेनू शर्मा, सदस्य मंजू उर्म गुडडन सिंह, मिथलेश, साकेत कुमार, उर्मिला, अखिलेश, अनीता, ऊषा, दिलीप सिंह, सीमा देवी, रजनी, धर्मेन्द्र कुमार, रमेश, रेनू, अरविन्द, राकेश, बडेलाल, रोहित यादव, मनीष कमल, सुषमा, प्रेमसागर, शैलेस, राजा बेटी, सुन्दर लाल, रूचि, कल्पना यादव, इनद्रलता, रागिनी, रीमा राजपूत, संतोष प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य व पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डन आदि जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण पीडी शिव कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ अजय श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी, जिला दिव्यांगज अधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी, आदि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।