Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ अधिकारी करें निस्तारण: सीडीओ

उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ अधिकारी करें निस्तारण: सीडीओ

सीडीओ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उद्योग बन्धु की बैठक करते हुए

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में निर्देशन दिये कि जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाये। जनपद में संचालित उद्योगों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है, और सरकार एवं शासन की स्पष्ट मंशा है कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा दिया जाए तथा समयबद्धता के साथ उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उद्योग बंधु की प्रत्येक माह बैठक आयोजित की जाती है। अतः जनपद के उद्यमियों के सम्मुख जो समस्याएं एवं कठिनाई आ रही हैं उनके संबंध में महाप्रबंधक उद्योग केंद्र को लिखित रूप से उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि आयोजित बैठक में सभी शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने कहा कि उद्योगों के संचालन में यदि सुरक्षा के संबंध में कोई समस्या उद्यमियों के सम्मुख आए तो उसके संबंध तत्काल पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया जाए ताकि उसमें तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इसी प्रकार अन्य कोई समस्या किसी उद्यमी के सम्मुख आ रही है तो वह बैठक के अलावा किसी भी कार्य दिवस में जिलाधिकारी एवं उनके कार्यालय में उपस्थित होकर उन्हें भी अवगत करा सकते हैं ताकि उद्यमियों की समस्याओं का तत्परता के साथ निस्तारण संभव हो सके। उन्होंने कहा कि जनपद में स्थापित होने वाले नए उद्योगों के संबंध में उद्यमियों की हर संभव मदद की जाए तथा उन्हें जो भी कार्यालय स्तर पर अनापत्ति प्रमाण पत्र या अन्य किसी प्रकार के प्रमाण पत्र की आवश्यकता हो तो उसमें त्वरित गति से कार्य करते हुए उद्यमियों को उपलब्ध कराने की कार्रवाई अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद में अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना संभव हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में रनियां क्षेत्र में फैक्ट्री होने के कारण प्रदूषण, जल आदि की समस्या प्रायः बनी रहती है जिससे यातायात सहित कई समस्यायें बनी रहती है। उद्यमियों द्वारा रनियां ओवर ब्रिज का बनना बताया गया है तथा रनियां में फैक्ट्रियों के आस पास पेडों को भी लगाया जाये। जनपद में गठित उद्योग बंधु समिति के बैठक में उद्यमियों के जो भी शिकायत या सुझाव उद्यम विकास को लेकर आये उसको अधिकारी रूचि लेकर विचार विमर्श कर निस्तारित करें साथ ही निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करें। प्रदेश सरकार ने जनपद व प्रदेश में उद्यमियों के विकास व उनके संरक्षण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रखे है, साथ ही उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण तथा उद्योग बंधु समिति शासन की शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमो में से है। उन्होंने कहा कि उद्यमी उ0प्र0 शासन, जिला प्रशासन आदि के दिशा निर्देशो के अनुरूप कार्य करें और यदि कहीं पर कोई समस्या सामने आए जिला प्रशासन को अवगत कराएं। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, पीडी, क्षेत्राधिकारी आदि अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।