वार्ता के दौरान आयोजकों ने दी कार्यक्रमों की जानकारी
बताया-स्वर्ण रथ पर निकाली जायेगी श्रीजी की शोभायात्रा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दो अक्टूबर को चंद्रवाड़ में आयोजित एक दिवसीय जैन मेला की तैयारियों को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
अध्यक्ष रोहित जैन डाॅल्सी ने बताया कि इस वर्ष मेले को भव्य रूप प्रदान करने के लिये श्रीजी की शोभायात्रा स्वर्ण रथ पर निकाली जायेगी। महामंत्री अनुज जैन एडवोकेट ने कहा कि मेला मंच पर बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। रथयात्रा संयोजक संजीव जैन एडवोकेट ने बताया कि इस वर्ष प्रमुख आकर्षण में पिछले मेलों की झलकियां की झांकी एवं मुनि तरूण सागर की झांकी सम्मिलित की गई है। कोषाध्यक्ष सौरभ जैन जीएस एवं आॅडीटर अभिनव जैन ने समाज से अधिकाधिक सहयोग की अपील की। राहुल जैन इसौली ने बताया कि दो अक्टूबर को प्रातः दस बजे से नगर के सभी प्रमुख जैन मंदिरों से निःशुल्क बसें चंद्रवाड़ के लिये प्रस्थान करेंगी। साथ ही सभी श्रद्धालुओं के लिये मेलास्थल पर भोजन की व्यवस्था भी की गयी है। मेला संयोजक धीरेश जैन सिंघई ने कहा कि मेला में परम्परागत कार्यक्रमों के साथ नवीन कार्यक्रमों का भी समावेश किया गया है। आयोजकों ने सभी धर्मानुरागियों से सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आहवान किया है। वार्ता में प्रमुख रूप से रोहित जैन डाॅल्सी, अनुज जैन एडवोकेट, सौरभ जैन जीएस, अभिनव जैन, राहुल जैन इसौली, धीरेश जैन सिंघई, अशोक जैन भदावर, डा. महेंद्र जैन, अजय जैन बजाज, अंकित जैन बजाज, सनत जैन रपरिया, अरूण जैन पीली कोठी, राजेश जैन एसबीआई, चक्रेश कुमार जैन एसबीआई, शैलेंद्र जैन शैली, सचिन जैन बसई, जितेंद्र जैन जीतू आदि उपस्थित रहे।