इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में अवैध शराब के धंधो को बंद करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवम टॉकीज के पीछे हाता में एक अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री है। जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां अवैध शराब का कारोवार करने वाले 4 अभियुक्तों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को 22 अवैध शराब की पेटी समेत शराब बनाने वाला सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी अवैध शराब को बनाकर उस पर दूसरी कंपनी का स्टीकर लगाकर मार्केट में अच्छे दामों में बेचने का कारोबार का करते थे सभी आरोपी जनपद इटावा के ही रहने वाले है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=i5RJ532RPIU&feature=youtu.be