Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास की आस को लेकर ग्रामीणों का अनशन जारी

विकास की आस को लेकर ग्रामीणों का अनशन जारी

समस्याओं को लेकर अनशन पर अड़े ग्रामीण, की नारेबाजी
क्लस्टर गांव रूधऊ मुस्तकिल के ग्रामीण कर रहे अनशन
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। विकास कार्यो से वंचित ग्रामीणों का अनशन शनिवार को भी जारी रहा। बिजली, पानी, सड़क जैसी मूूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की। उच्चाधिकारियों और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया।
ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल को श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना मेेें शामिल किया गया है। इसके बाद भी ग्रामीण नारकीय जीवन जी रहे हैं। विगत चार दिनों से ग्रामीण अनशन पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने पंचायत का शहरीकरण कराए जाने का आश्वासन दिया था। इसके लिए सौ करोड़ की धनराशि जारी की गई लेकिन इसके बाद भी गांव के हालात नहीं बदले। गंदगी रहने के कारण संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। मार्गो पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। नई आबादी भक्ति गढ़ी रोड, स्वरूप नगर, नगला इस्माइल में नारकीय हालात हैं। रूधऊ जाने वाले मार्ग पर जलभराव बना रहता है। इस ओर उच्चाधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। जब तक पंचायत में विकास कार्य नहीं कराए जाएंगे तब तक ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहेगा। अनशन पर बैठने वालों मेें रामप्रकाश कुशवाह, पूरन सिंह, राकेश कुमार, रामसेवक, जियाउद्दीन, शकील अहमद, अजीजुद्दीन, शहीद खां, नेत्रपाल, इंसाफी, आशा देवी, शारदा, विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।